Rasul Allah(ﷺ) Ki Bimari Se Shifa Ki Dua in Hindi, English, Arabic & Urdu

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, क्या आप अपने लिए या अपने जानने वाले में से किसी के लिए Bimari Se Shifa Ki Dua जानना चाहते हैं, तो बिलकुल बेफिक्र हो जाए | 

क्यूँ की आज हम रसूल अल्लाह (ﷺ) की बताई हुई बीमारी से शिफा की दुआ हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे | 

Sahih al-Bukhari 5742 में अब्दुल अज़िज़ (ra) ने बयान किया कि मै और साबित हज़रत अनस बिन मालिक(ra) की ख़िदमत में हाज़िर हुए

साबित ने कहा अबू हमजा (हज़रत अनस (ra) की कानित) मेरी तबियत ख़राब हो गई है, हज़रत अनस (ra) ने कहा फिर क्यूँ न मैं तुम पर वो दुआ पढ़ कर दम करूँ जिसे रसूल अल्लाह (ﷺ) पढ़ा करते थें, तो साबित ने कहा के जरूर तो हज़रत अनस (ra) ने उस पर ये दुआ पढ़ कर दम किया | 

तो चलिए अब हम बीमारी से शिफा की दुआ देखते हैं, और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, तो इंशाअल्लाह आप आसानी से  सिख जाएँगे | 

Bimari Se Shifa Ki Dua in Arabic

 اَللَّهُمَّ رَبَّ النَّاسِ مُذْهِبَ الْبَاسِ اشْفِ أَنْتَ الشَّافِيْ لَا شَافِيَ إِلَّا أَنْتَ شِفَاءً لَا يُغَادِرُ سَقَمًا

Reference: Sahih al-Bukhari 5742

Bimari Se Shifa Ki Dua in Hindi

अल्लाहुम्मा रब-बन्नासी मुजहिबल बअ-सिशफ़ि अंतश-शाफ़ि ला शाफ़िया इल्ला अंता शिफ़ा-अन ला युगादिरू सकमा

तर्जुमा:- ऐ अल्लाह! लोगों के रब्ब! बीमारी को दूर करने वाले! शिफ़ा ‘अता फरमाए | तू ही शिफ़ा देने वाला है। तेरे सिवा कोई शिफ़ा देने वाला नहीं। ऐसी शिफ़ा ‘अता फरमा के जिसके बाद बीमारी बाक़ी न रहे।

Bimari Se Shifa Ki Dua in English

Allahumma Rabbannasi Muzhibal-baasi-shfee Antashhaafi La Shaafi Illa Anta Shifa-an La Yughaadiru Saqama

Translation:- O Allah! The Lord of the people, the Remover of trouble! (Please) cure (Heal) (this patient), for You are the Healer. None brings about healing but You; a healing that will leave behind no ailment.

Bimari Se Shifa Ki Dua in Urdu

اے اللہ ! لوگوں کے رب ! تکلیف کو دور کر دینے والے ! شفاء عطا فرما ، تو ہی شفاء دینے والا ہے تیرے سوا کوئی شفاء دینے والا نہیں ، ایسی شفاء عطا فرما کہ بیماری بالکل باقی نہ رہے ۔

आख़िरी बात 

नाज़रीन, मै उम्मीद करता हूँ की आप रसूल अल्लाह (ﷺ) की बताई हुई Bimari Se Shifa Ki Dua सिख चुके होंगे और आपको ये दुआ पसंद भी आई होगी | 

जब आप या आपके जानने वाले में से कोई बीमार हो तो इस बीमारी में शिफा की दुआ को पढ़ कर दम खुद पर करलें या बीमार शख्स पर दम कर दें |

और अगर आपको बदन दर्द या सर दर्द या पेट दर्द की दुआ याद नहीं तो इन दुआओं को भी जरूर याद करलें | 

आख़िर में आपसे गुज़ारिश है कि और  इस्लामिक दुआ जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें और इस आर्टिकल को ज्यादा ज्यादा शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें | 

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment