अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, आज हम रसूल अल्लाह (ﷺ) की Rabbana Atina Dua In Hindi, English, Arabic, Urdu & Tarjuma के साथ सीखेंगे |
साथ ही साथ हम ये भी जानेंगे की ये दुआ कब पढ़ी जाती है और इस दुआ की फज़ीलत या फायदे क्या है |
रब्बना आतिना दुआ क़ुरान में मौजूद है, और बहुत ही आसान दुआ है जिसे आप आसानी से बहुत जल्द याद कर सकते हैं |
तो चलिए अब हम रब्बना आतिना दुआ हिंदी में (Rabbana atina fid dunya in hindi) देखते हैं, और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आख़िर तक जरूर पढ़ें |
Contents
Rabbana Atina Dua In Hindi
रब्बना आतिना फ़िद-दुनिया हसअनतौ वाफिल आखिरती हसानतौ वाकिना अजाबन्नार
Reference:- Surah Baqarah Ayat 201
Rabbana Atina Dua In Hindi Tarjuma
या अल्लाह हमे दुनिया में भलाई अता फरमा और आखिरत में भी भलाई अता फरमा और हमें आग के अजाब से बचा
Rabbana Atina Dua In Arabic
رَبَّنَآ اٰتِنَا فِىۡ الدُّنۡيَا حَسَنَةً وَّفِىۡ الۡاٰخِرَةِ حَسَنَةً وَّ قِنَا عَذَابَ النَّارِ
Rabbana Atina Dua In English
Rabbanna aatina fid duniya hasantawn Wa fil aakhirati Hasanataw Wa qinaa Azaaban Naar.
Translation:- Our Lord, give us in this world [that which is] good and in the Hereafter [that which is] good and protect us from the punishment of the Fire.
Rabbana Atina Dua In Urdu
کہ اے رب ہمارے! ہمیں دنیا میں بھلائی دے اور ہمیں آخرت میں بھلائی دے اور ہمیں عذاب دوزخ سے بچا-
रब्बना आतिना दुआ कब पढ़ी जाती है?
रब्बना आतिना दुआ हम नमाज़ के बाद पढ़ते हैं या इस दुआ को अल्लाह से दुआ मांगने ले लिए कभी भी पढ़ सकते हैं |
रब्बना आतिना दुआ की फज़ीलत और फायदे
दोस्तों, रब्बना आतिना की फ़ज़ीलत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है के ये दुआ हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (ﷺ) की पसंदीदा दुआ है जिसे आप (ﷺ) हमेशा पढ़ा करते थें |
रब्बना आतिना जामे दुआ है, हसनह एक अरबी लफ्ज़ है जिसका मतलब “सब कुछ अच्छा है” होता है चाहे वो जाहिरी चीज हो या बातिनी चीज हो उसमे शामिल है लेकिन ये इन्ही एक महदूद नहीं |
- एक अच्छी बीवी या शोहर
- मुतक्की बच्चे
- कारोबार में या करियर में या नौकरी में कामियाबी
- जाती और खानदानी सेहत
- स्कूल में अच्छा करना या एग्जाम में कामियाबी हासिल करना
- अच्छे अखलाक़ का होना
- फायदामंद इल्म होना
- दयानतदारी, ताक़त और हिम्मत का होना
जब हम इस दुआ को पढ़ते हैं तो किसी खाश मकसद लिए पढ़ने की नियत होती है ऊपर लिखे मकसद हो या और कोई भी मकसद हो बेशक अल्लाह उसे अच्छी तरह जानता है |
आख़िरी बात
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप रसूल अल्लाह (ﷺ) की Rabbana Atina Dua In Hindi, English, Arabic, Urdu & Tarjuma के साथ सिख चुके होंगे |
साथ ही साथ ये भी जान चुके होंगे की दुआ को कब पढ़ी जाती है और इस दुआ के क्या फायदे हैं |
इसी तरह और भी रब्बनग फिरली वलीवलीदय्या दुआ या और भी इस्लामिक दुआ या जानकारी हासिल करने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें |
और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।