Sadqa Ki Dua in Hindi, English, Arabic, Urdu & Tarjuma

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, मै उम्मीद करता हूँ की आप खैरियत से होंगे, आज हम इस आर्टिकल में Sadqa ki Dua हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे |

हमें सदक़ा सिर्फ अल्लाह की रजा के लिए देना चाहिए और सदक़ा देने का इस्लाम में बहुत ही ज्यादा फज़ीलत है, और सदक़ा देने से हमें बहुत सारी बीमारियों से निजात हासिल होती है और ये अल्लाह के गुस्से को ठंडा करने में भी मदद करता है | 

हज़रत अबू हुरैरह(र. अ.) से रिवायत है के रसूल अल्लाह(ﷺ)ने फरमाया:

“जिसने पाक कमाई में से एक खजूर के बराबर सदक़ा किया, तो अल्लाह त’आला उसको अपने दाएँ हाथ में ले लेता है और अल्लाह सिर्फ पाक कमाई को कु़बूल करता है, फिर खैरात करने वाले के लिए पालता रहता है जिस तरह तुममे से कोई शख्स अपने बच्चे को पालता है यहाँ तक के वो खैरात पहाड़ के बराबर हो जाती है”।

सहीह बुखारी, जिल्द अव्वल, हदीस: #1336

इसीलिए हमें हमेशा अल्लाह की रजा के लिए सदक़ा करते रहना चाहिए और सदक़ा करते वक़्त सदक़ा की दुआ भी पढ़ना चाहिए|

Sadqa ki Dua in Arabic

رَبَّنَا تَقَبَّلْ مِنَّآ إِنَّكَ أَنتَ ٱلسَّمِيعُ ٱلْعَلِيمُ

Sadqa ki Dua in Hindi

रब्बा-ना तक़ब्बल मिन्ना इन नक अन्तस-समिउल अलीम

Sadqa ki Dua in English

Rabbana taqabbal minna inaka Antas Samee’ul Aleem

Translation:- Our Lord accept (this) from us! Indeed, You – and You alone – are the All-Hearing, the All-Knowing!

Sadqa ki Dua in Urdu

اے ہمارے رب ہماری خدمات کو قبول فرما، بے شک تو ہماری دعاؤں کا سننے والا اور جاننے والا ہے۔

Sadqa ki Dua Ka Tarjuma

ऐ हमारे रब हमारे ख़िदमात क़ुबूल कर बेशक तू ही दुआ का सुनने वाला है और जानने वाला है | 

आख़िरी बात 

मुझे उम्मीद है कि आप Sadqa ki Dua सिख चुके होंगे, और आपको ये पसंद भी जरूर आई होगी | 

हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद(ﷺ) फरमाते हैं कि सदक़ा बिला ताख़ीर अदा किया करो क्यूँ की ये मुसीबत के रिश्ते में खड़ा रहता है | 

आख़िर में आपसे गुज़ारिश है कि आर्टिकल को अपने दोस्तों  रिश्तेदारों में भी सदक़ा ए जारिया हासिल करने के लिए जरूर शेयर करें

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment