Rizq Ki Dua Hadith Ke Sath in Hindi, English, Arabic & Urdu

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, आज हम इस पोस्ट के जरिए हदीश में मौजूद Rizq Ki Dua हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे | 

Sunan Ibn Majah 925 में उम्मे सलमा (रजि.) से रिवायत है कि रसूल अल्लाह (ﷺ) जब सुबह की नमाज़ में सलाम फेरने के बाद इस दुआ को पढ़ा करते थें | 

Rizq ki dua after Fajr को हम रिज़्क़ में बढ़ोतरी हासिल करने के साथ साथ इल्म में बढ़ोतरी हासिल करने के लिए भी पढ़ सकते हैं | 

तो चलिए अब हम रिज्क की दुआ देखते हैं और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ कर पूरी जानकारी हासिल करें | 

Rizq Ki Dua in Arabic

اللَّهُمَّ إِنِّي أَسْأَلُكَ عِلْمًا نَافِعًا، وَرِزْقًا طَيِّبًا، وَعَمَلاً مُتَقَبَّلاً

Reference : Sunan Ibn Majah 925

Rizq Ki Dua in Hindi

अल्लाहुम्मा ईन्नी असलुका ईल्मन नाफिआ, व रिज़कना तैय्यबा वा अमलन मुतक़ब्बला

रिज्क की दुआ का तर्जुमा:- ऐ अल्लाह ! मैं तुझसे नफा देने वाले इल्म और पाकीज़ा रिज़्क़ और क़बूल होने वाले अमल का सवाल करता हूँ ।

Rizq Ki Dua in English

Allahumma inni as’aluka ‘ilman nafi’an, wa rizqan tayyiban, wa ‘amalan mutaqabbalan

Translation:- O Allah, I ask You for beneficial knowledge, goodly provision and acceptable deeds.

Rizq Ki Dua in Urdu

اے اللہ! میں تجھ سے نفع بخش علم، پاکیزہ رزق اور قابل قبول اعمال کا سوال کرتا ہوں۔

आख़िरी बात 

मुझे उम्मीद है कि आप हदीश में मौजूद Rizq Ki Dua सिख चुके होंगे और आपको ये दुआ बेहद पसंद भी आई होगी | 

रिज़्क़ में बढ़ोतरी हासिल करने के लिए हमें इस दुआ को रसूल अल्लाह (ﷺ) के तरीके पर सुबह की नमाज़ में सलाम फेरने के बाद यानि फजर के नमाज़ के बाद पढ़ना चाहिए | 

इसी तरह रिज़्क़ में बरकत की दुआ या जॉब हासिल करने की दुआ या और भी इस्लामिक दुआ जानने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें | 

और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें | 

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment